आज हम बात उस साइकिलिंग टीम की कर रहे है जिसको उसके खुद के देश की कंपनीयओं ने उसे स्पॉन्सर करने से मना कर दिया था।
मगर फिर उस टीम का जिममा एक ऐसे कोच ने संभाला जो कामयाबी का एक ऐसा फार्मूला अपनाया जिसने उस साइकिलिंग टीम को इस दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बना दिया।
दरअसल वह फार्मूला था प्रत्येक दिन खुद को अपने पिछले दिन से 1 प्रतिशत बेहतर बनाना। और इस कोच का नाम था Dave brailsford.
क्योंकि ब्रेल्सफोर्ड जानते थे की कोई भी व्यक्ति एक दिन मे अपने आप को पूरी तरह से नहीं बदला जा सकता। हमें खुद मे बदलाव लाने के लिए अपने जीवन मे धीरे – धीरे और छोटे – छोटे बदलाव लाने पड़ते है।
जिससे हम पहले से बेहतर बन सकते है और अपना सर्वश्रेष्ठ बन सकते है। उन्होंने इंग्लिश टीम की कमान संभालते ही सबसे पहला काम यही किया और टीम मे छोटे – छोटे बदलाव किये।
जैसे की साइकिल की सीट मे बदलाव किया और उसे और ज्यादा आरामदायक बनाया जिससे खिलाड़ियों को थकान महसूस ना हो। इसके आलावा उनकी नींद से लेकर उनके रिलैक्स इत्यादि का पूरी तरह से बदलाव किया।
उन्होंने इतने छोटे – छोटे बदलाव किये की जिस खिलाड़ियों के कमरों मे रंग मे बदलाव किया ताकि उनको नींद अच्छी व गहरी आ सके। जिसका असर इंग्लिश टीम पर इतना पड़ा की वह दुनिया की सबसे खराब टीम से साइकिलिंग की दुनिया के इतिहास मे सबसे महान टीम बन गई।
ठीक इसी प्रकार आप भी अपने जीवन मे छोटे – छोटे बदलाव करके अपनी ट्रेडिंग की दुनिया मे बेहतरीन काम कर सकते हो और अपना करियर सफल बना सकते हो।
दोस्तों किसी को कामयाबी एक दिन मे नहीं मिलती। उसके लिए हमें निरंतर मेहनत और समय लगता है।
परन्तु अगर हम इस प्रक्रिया के तहत अपने जीवन मे छोटे – छोटे बदलाव करेंगे और खुद को अपने पिछले दिन से 1 प्रतिशत बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे तो हम 1 साल मे आज से 38 प्रतिशत बेहतर बना लेंगे जो एक बहुत बड़ा नंबर है।
अगर हम इसे अपनी ट्रेडिंग की दुनिया मे अपनाते है तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हो आप एक साल मे कितने कामयाब ट्रेडर बन सकते हो। जिस मुनाफे के लोग सपने लेते है उसको आप एक साल मे इस छोटे से बदलाव से प्राप्त कर सकते हो।
हम अपनी ट्रेडिंग दुनिया मे नाकामयाब होते है तो इसका एक ही कारण होता है जो होता है अनुशासन की कमी। क्योंकि हम एक दम अमीर बनना चाहते है। परन्तु दोस्तों जीवन मे कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिलती।
क्योंकि इस दुनिया मे प्रत्येक चीज का एक मूल्य होता है। और उस चीज को प्राप्त करने के लिए हमें वह मूल्य चुकाना ही पड़ता है। इसीलिए हमें ट्रेडिंग मे जल्दबाजी ना करके इस फार्मूले को अपनाना चाहिए ताकि हम हर रोज अपने प्रॉफिट को 1 प्रतिशत से बड़ा सके और एक सफल ट्रेडर बन सके।
निष्कर्ष –
दोस्तों मैंने इस 1 प्रतिशत बेहतर वाली इस आदत के बारे मे मशहूर लेखक जेम्स क्लियर की किताब Atomic habits से पड़ा था।
और मै पड़ते ही समझ गया था की यह फार्मूला ट्रेडिंग के लिए सबसे उपयुक्त है। क्योंकि यह आदत एक ट्रेडर के अंदर अनुशासन पैदा करती है।
और यही अनुशासन ट्रेडिंग की दुनिया मे कामयाबी की गारंटी है। हम मान कर चलते है की आपने पहले दिन 1 रूपये से ट्रेड की।
और आप इस आदत के अनुसार प्रत्येक दिन सिर्फ 1 प्रतिशत बेहतर बनते हो तो आप साल के अंत मे 37.78 प्रतिशत लाभ कमा सकते हो जो ट्रेडिंग की दुनिया की average से बहुत बेहतर है।
यह आदत आपको बहुत कुछ सिखाती है। यह आपकी ट्रेडिंग की दुनिया को पूरी तरह से बदल देगी।
आप ट्रेडिंग की दुनिया मे आप इस आदत के सहारे ट्रेडिंग के दो सबसे बड़े फैक्टर greed और fear पर काबू पा सकते हो। जो किसी भी ट्रेडर के नुक्सान मे सबसे ज्यादा प्रभावी होते है।