Positive vibe का क्या मतलब है या positive vibe का meaning क्या होता है –
आजकल सोशल मीडिया पर एक वाक्य आपको जहां तहां लिखा हुआ मिल जाता है। जो हमें बहुत ज्यादा देखने को मिल जाता है। जो हो positive vibe. कभी ना कभी आपको भी यह किसी की फोटो या कहीं लिखा हुआ जरुर देखा होगा।
आज हम इसीलिए इस वाक्य के बारे मे बात करेंगे की आखिर इसका क्या अर्थ है। क्यों यह वाक्य हमें कहीं ना कहीं पढ़ने को मिल जाता है।
आज इसीलिए हम इस वाक्य का विस्तार से अर्थ बता रहे है। Positive vibe का असल मे अर्थ होता है – सकारात्मक भावना या सकारात्मक विचार। यह वह स्तिथि होती है ज़ब आपके आसपास या आप खुद अपने अंदर से सकारात्मक विचार महसूस कर रहे होते हो।
यह ऐसी स्तिथि होती है ज़ब आप बहुत खुश होते हो और इसके साथ – साथ दुनिया की हर मुश्किल को पार करने की सोच आपके अंदर होती है। यह वह स्तिथि होती है ज़ब आप प्रत्येक चीज को सकारात्मक रूप से देख रहे होते हो।
अगर हम संक्षेप मे कहे तो यह एक प्रकार की मानसिक स्तिथि होती है जब आप बहुत अच्छा महसूस करते हो।