अब्दुल कलाम के महान विचार विस्तार से हिंदी मे। Quotes by APJ Abdul kalam।

1. Spread love everywhere you go.

कलाम जी इस विचार के माध्यम से हमें कह रहे है की जहाँ भी जाओ वही प्यार फैलाओ। क्योंकि प्यार ही वह शक्ति है जो हमारे दिल और दिमाग़ को शांत रखती है। और हम तब तक अपनी पूरी क्षमता से काम करते है ज़ब तक हमारा दिल और दिमाग़ शांत रहता है। इसीलिए हर जगह प्यार की शक्ति को फैलाते रहो।

2. ” if you want to shine like a sun, first burn like a sun.

कलाम जी के इस विचार मे बहुत गहरा भाव छुपा है। वे इस विचार के माध्यम से लोगों को बता रहे है की इस दुनिया मे कामयाबी का सिर्फ एक ही रहस्य है और वो है कड़ी मेहनत।

अगर आप सूरज की भांति चमकना चाहते होगा तो उसके लिए सिर्फ एक ही रास्ता है और वो है कड़ी मेहनत। मतलब सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह तपना ही पड़ेगा। अन्यथा इसका और कोई उपाय नहीं है। वो कहते थे की कड़ी मेहनत के आगे दुनिया की हर प्रतिभा बौनी पड़ जाती है। कड़ी मेहनत के सामने कुछ नहीं टिकता।

3. ” Small aim is a crime, have great aim.”

कलाम जी इस विचार के माध्यम से लोगों को यह कहते है की जीवन मे छोटे लक्ष्य अपराध करने के समान है। इसीलिए बड़े लक्ष्य रखो। उनके अनुसार मनुष्य जीवन परमात्मा की एक अद्भुत रचना है। जिसके माध्यम से हम बड़े – बड़े कार्य कर सकते है।

इसीलिए सदा बड़ा सोचें। क्योंकि ज़ब तक हम बड़ा नहीं सोचेंगे तो बड़ा करेंगे कैसे।

4. ” You have to dream before your dreams can come true. “

आपके सपने पुरे तब होंगे ज़ब आपके पास सपने होंगे। मतलब किसी लक्ष्य को पाने के लिए आपके पास उस लक्ष्य का होना जरूरी है। इसको एक उदाहरण से समझते है।

अगर आप घर से निकलते होगा और आपको यही नहीं पता की जाना कहाँ है तो आप कहाँ जाओगे। इसका उत्तर है कहीं नहीं। क्योंकि कहीं जाने के लिए यह पता होना बहुत जरूरी है की हमें कहाँ जाना है। इसीलिए सपने पुरे करने से पहले हमारे पास सपनों का होना बहुत जरूरी है।

5. Look at the sky. We are not alone. The whole universe is friendly to us and conspires only to give the best to those who dream and work.” 

आसमान की तरफ देखो। हम अकेले नहीं है बल्कि सारे विश्व की शक्तियां हम को कामयाबी की और लें जाती है अगर हम सपने देखते है और उन्हें पूरा करने के लिए परिश्रम करते है।

कलाम जी कहते है की कड़ी मेहनत करने वालों को उस अदृश्य शक्ति का साथ मिलता है जो इस विश्व को चलाती है। इसीलिए अपने आपको अकेला मत समझे और कड़ी मेहनत करें। क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हर नहीं होती।

6. To succeed in your mission, you must have single-minded devotion to your goal.” 

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ अपने लक्ष्य के बारे मे ही सोचना पड़ेगा। क्योंकि दो नावों मे सवार नाविक कभी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते। बल्कि वो बीच समुद्र मे डूब जाते है।

आपको भी अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अर्जुन जैसी साधना करनी पड़ेगी। जैसे अर्जुन को पेड़ पर बैठा पक्षी नहीं बल्कि सिर्फ उसकी आँख दिखाई दे रही थी। आपको भी ठीक उसी प्रकार अपने लक्ष्य के अलावा और कुछ नहीं दिखना चाहिए। तभी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाओगे।

7. ” Never stop fighting until you arrive at your destined place – the unique you. Have an aim in life, continuously acquire knowledge, work hard, and have perseverance to realise the great life.” 

ज़ब तक अपने लक्ष्य तक ना पहुंचो तब तक अपनी लड़ाई जारी रखें। क्योंकि तुम दुनिया मे अपने रूप मे एकमात्र हो। तुम अद्वितीय हो। इसीलिए अपने जीवन को महान बनाने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसको पूरा करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करें।

8. If four things are followed – having a great aim, acquiring knowledge, hard work, and perseverance, then anything can be achieved.

अगर आप जीवन मे चार चीजे महान लक्ष्य, ज्ञान प्राप्ति, कठोर मेहनत और निरंतरता को अपनाते हो तो आप अपने जीवन मे कुछ भी प्राप्त कर सकते होगा।

9. Don’t take rest after your first victory because if you fail in second, more lips are waiting to say that your first victory was just luck.

अपनी पहली सफलता के बाद मत रुको। क्योंकि अगर रुक गए तो लोग यह कहने को तैयार बैठे है की आपकी पहली सफलता महज एक तुक्का थी। इसीलिए पहली सफलता के बाद दोगुनी मेहनत करो ताकि अगली सफलता इससे भी बड़ी हो।

10. Creativity is the key to success in the future, and primary education is where teachers can bring creativity to children at that level.

रचनात्मकता भविष्य मे सफल होने की कुंजी है। और प्राथमिक शिक्षा एक ऐसा स्तर होता है जहाँ शिक्षक बच्चो मे रचनात्मकता का निर्माण कर सकते है।

11. You see, God helps only people who work hard. That principle is very clear.

यह बिलकुल सीधा सिद्धांत है की भगवान उन्ही की सहायता करते है जो कठिन परिश्रम करते है।

12. “it does not matter how large or small your sphere of activity is, what counts finally is the commitment that you bring to the job that has been ordained for you in this life.

यह मायने नहीं रखता आपके कार्यों का दायरा कितना बड़ा या छोटा है। बल्कि जीवन मे यह मायना रखता है की अपने आपके कार्यों के प्रति कितनी कर्तव्यनिष्ठा दिखाई है। और अपने उनको कितनी सजगता से  किया है।

13. Great teachers emanate out of knowledge, passion, and compassion.

महान शिक्षक ज्ञान, जूनून और करुणा से उत्पन्न होते है।

14. Excellence is a continuous process and not an accident.

श्रेष्ठता या श्रेष्ठ बनना एक निरंतर प्रक्रिया है यह आकस्मिक नहीं मिलती।

15. I reminded myself that the best way to win was to not need to win. The best performances are accomplished when you are relaxed and free of doubt.

जितने का सबसे अच्छा रास्ता जीत की जरूरत नहीं होती। बल्कि जितने का सबसे अच्छा रास्ता है की आप आत्मविश्वास और निश्चिन्त होकर उस काम को अपना 100 प्रतिशत दे।

क्योंकि जीत की चाहत आप पर अनावश्यक दवाब बना देगी जो आपकी कार्यक्षमता को प्रभावित करेगा। परन्तु अगर आप परिणाम की तरफ ध्यान ना देकर अपनी पूरी क्षमता से कार्य करोगे तो जीत आपकी होंगी। और यही जितने का सबसे अच्छा रास्ता है।

16. Those who cannot work with their hearts achieve but a hollow, half-hearted success that breeds bitterness all around.

जो लोग अपना काम पुरा दिल लगाकर नहीं करते वे अपने जीवन मे ज्यादा कुछ प्राप्त नहीं कर पाते। और जो काम अधूरे दिल से किया होता है वह कामयाबी भी अधूरी होती है जो हर जगह कड़वाहट ही पैदा करेगी।

इसीलिए दोस्तों जो काम करो उसे पुरे दिल से करो जिससे आपको बड़ी कामयाबी मिले।

17. Great dreams of great dreamers are always transcended.

ऐसे लोग जो महान सोच रखते है और महान सपने देखते है और उनको अपने कठिन परिश्रम से पूरा करते है। ऐसे लोग हर युग मे पैदा होते है।

18. A big shot is a little shot who keeps on shooting, so keep trying.

कामयाब व्यक्ति के लिए बड़ी सफलता भी दूसरी सफलताओं की तरह होनी आम होनी चाहिए। और उसे बड़ी सफलता के बाद रुकना नहीं चाहिए। बल्कि एक और सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए।

19. Let me define a leader. He must have vision and passion and not be afraid of any problem. Instead he should know how to defeat it, Most importantly, he must work with integrity.

कलाम जी कहते है की अगर मुझसे कोई पूछे की नेता कैसा होना चाहिए तो मै कहूंगा की, नेता वह होना चाहिए जिसके पास दूरदर्शिता के साथ – साथ जनून हो। और वह किसी भी समस्या से ना घबराये।

उसका सबसे महत्वपूर्ण गुण किसी भी मुसीबत से बाहर निकलने की बजाय ईमानदारी और सत्यनिष्ठा होनी चाहिए। वह सच्चा होना चाहिए जिस पर लोग विश्वास कर सके।

20. To succeed in life and achieve results, you must understand and master three mighty forces— desire, belief, and expectation.

जीवन मे कामयाबी और अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको तीन चीज तीव्र इच्छा, विश्वास और उम्मीद को अच्छी तरह समझना होगा। और इन तीनो मे भगवान के अंश को समझने की आवश्यकता है।

21. What you are destined to become is not revealed now but it is predetermined.

जो बनना चाहते हो उसे किसी के सामने मत बताओ।

22. With faith, you can change your destiny.

विश्वास के बल पर आप अपना भाग्य बदल सकते हो। क्योंकि आत्मविश्वास ही इस जीवन मे सफलता की कुंजी है।

23. Creativity Learning gives creativity, Creativity leads to thinking, Thinking provides knowledge, Knowledge makes you great.

अगर आप रचनात्मकता के बारे मे सीखते हो तो यह आपको रचनात्मकता ही सिखाने मे मदद करेगी । जो आपको अच्छा सोचने की कला सिखाएगी। और अच्छी व सही दिशा की सोच आपको ज्ञान से भर देगी। और यही ज्ञान आपको महान बनाएगा।

24. Total commitment is a crucial quality for those who want to reach the very top of their profession.

किसी कार्य के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता उन लोगों का एक महत्वपूर्ण गुण है जो अपने क्षेत्र मे शीर्ष पर जाना चाहते है। क्योंकि किसी काम को जितना शिद्द्त से करोगे आप उतना ही शीर्ष पर जाओगे।

25. No sanction can stand against ignited minds.

प्रज्वलित सोच के सामने कुछ भी बाधा नहीं बन सकती।

26. Suffering is the essence of success.

कामयाबी के लिए कष्ट आवश्यक है। क्योंकि बिना कष्ट और मेहनत के आप कभी कामयाब नहीं बन सकते। अगर कोई भी कामयाब व्यक्ति आप देख पा रहे हो तो उसके पीछे कड़ी मेहनत और अथाह कष्ट छुपे है।

27. The bird is powered by its own life and by its motivation.

हम पक्षीयों के जीवन से सीख सकते है की उनको उड़ान भरने के लिए किसी बाहरी सहारे या प्रेरणा की जरूरत नहीं होती बल्कि वो खुद की शक्ति और प्रेरणा से आसमान का सीना चीरते हुए उड़ते है।

ठीक इसी प्रकार किसी व्यक्ति को भी महान बनने के लिए लिए खुद की शक्ति और आंतरिक प्रेरणा पर विश्वास करना चाहिए। क्योंकि बाहरी प्रेरणा और सहारा कुछ दिन का मोहताज होता है।

28. All of us do not have equal talent. But, all of us have an equal opportunity to develop our talents.

दुनिया मे सब लोगों के पास समान प्रतिभा तो नहीं है परन्तु हम सभी के पास अपनी प्रतिभा को विकसित करने के समान अवसर जरूर है।

29. Thinking should become your capital asset, no matter whatever ups and downs you come across in your life.

कलाम जी अनुसार सोच मनुष्य जीवन का सबसे अमूल्य उपहार है। क्योंकि यह सोचने की शक्ति ही हमें और जीवों से अलग बनाती है। इसीलिए हमारी सोच हमारे जीवन मे सम्पति की तरह होनी चाहिए। जो जीवन के किसी भी मोड़ पर हमारे काम आ सके।

30. Be more dedicated to making solid achievements than in running after swift but synthetic happiness.

हमें अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से अनुशासित होना पड़ेगा बजाय इसके की हम छोटे – छोटे सुखों के पीछे भागे। जो हमें गर्त की तरफ लें जायेंगे।

जैसे अगर हम विद्यार्थी है तो हमें छोटे – छोटे सुख जैसे की नशा, लड़कियो के पीछे भागना इत्यादि छोड़ कर मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि हम अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सके।

31. Climbing to the top demands strength, whether it is to the top of Mount Everest or to the top of your career.

जीवन मे श्रेष्ठा को चुने। मतलब जो काम करें उसमे सबसे अव्वल रहे। जैसे अगर आप पहाड़ चढ़ना चाहते हो तो एवेरेस्ट चढ़े। और अपने कैरियर मे कुछ करना चाहते हो तो श्रेष्ठ बने।

32. To become ‘unique,’ the challenge is to fight the hardest battle which anyone can imagine until you reach your destination.

अगर आप अपने जीवन मे खास बनना चाहते हो तो सबसे कठिन लड़ाई लड़े। ऐसी लड़ाई लड़े जिसके बारे मे लोग सोचते हुए घबराये। और यह लड़ाई तब तक जारी रखें तब तक आप अपने लक्ष्य तक ना पहुंचे।

33. Determination is the power that sees us through all our frustrations and obstacles. It helps us in building our willpower which is the very basis of success.

दृढ़ निश्चय एक ऐसी शक्ति है जिसके माध्यम से हम जीवन मे प्रत्येक निराशा और बाधा को पार पा सकते है। यह हमें जीवन मे आयी हर मुश्किल से निपटने की शक्ति प्रदान करता है।

दृढ़ निश्चय हमारे अंदर संकल्प शक्ति का निर्माण करता है जो जीवन मे कामयाबी का आधार है।

34. Dream is not that which you see while sleeping it is something that does not let you sleep.

सपने वो नहीं होते जो आप नींद मे सोते हुए लेते हो। बल्कि सपने वो होते है जो आपको सोने नहीं देते।

35. The country doesn’t deserve anything less than success from us. Let us aim for success.

देश सफलता के अलावा हमसे कुछ भी deserve नहीं करता। इसीलिए सफलता को ही अपना लक्ष्य बना लो।

36. All birds find shelter during a rain. But eagle avoids rain by flying above the clouds.

बारिश के दौरान सभी पक्षी भीगने से बचने के लिए किसी न किसी चीज की शरण लेते है। मगर बाज उन बारिश वाले बादलो के ऊपर से उड़ता है।

37. The youth need to be enabled to become job generators from job seekers.

हमारी युवा पीढ़ी को नौकरी ढूंढ़ने वाले बनने की बजाय नौकरी देने वाले बनना चाहिए। मतलब युवाओं को अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग करके नए – नए अवसर तलाशने चाहिए जो देश मे रोजगार उतपन्न कर सके।

38. If we are not free, no one will respect us.

अगर हमारे पास किसी के लिए समय नहीं है तो कोई भी हमारा सम्मान नहीं करेगा।

39. Do we not realize that self-respect comes with self-reliance.

क्या हम अभी तक भी यह महसूस नहीं कर पाये की आत्म – सम्मान आत्म – विश्वास के साथ आता है। यह सत्य है की दोनों एक दूसरे के पूरक है।

40. When you look at the light bulb above you, you remember Thomas Alva Edison. When the telephone bell rings, you remember Alexander Graham Bell. Marie Curie was the first woman to win the Nobel Prize. When you see the blue sky, you think of Sir C.V. Raman.

इस विचार के माध्यम से कलाम जी हमें बताना चाहते है की विज्ञान हमारे जीवन मे कितना महत्वपूर्ण है। जैसे की ज़ब हम किसी बल्ब, फ़ोन या अन्य अविष्कारों को देखते है तो हमें इनके अविष्कारको की याद आती है। वो मैडम क्यूरी जो की पहली महिला है जिन्होंने नोबल प्राइज जीता था उनको याद करके बताते है की महिलाएं भी विज्ञान मे पुरुषों से कम नहीं है।

41. One lesson that every nation can learn from China is to focus more on creating village-level enterprises, quality health services and educational facilities.

एक शिक्षा जो प्रत्येक राष्ट्र को चीन से लेनी चाहिए। वह यह है कि चीन ने विकास के लिए अपना केंद्र बिंदु गांवो को बनाया। क्योंकि चीन जानता है कि जब तक हम सबसे छोटी इकाई से सुधार नहीं करेंगे तब तक राष्ट्र विकसित नहीं बन सकता। इसीलिए उन्होने अपने गावों के स्तर से ही स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार इत्यादि को मजबूत बनाया।

क्यों गांव किसी भी राष्ट्र की नींव है। और ज़ब नींव मजबूत होंगी तभी कोई इमारत मजबूत होंगी। इसीलिए अगर कोई राष्ट्र अपने आपको मजबूत बनाना चाह रहा है तो उसको अपने गांव स्तर से ही सुधार करना होगा।

42. India should walk on her own shadow – we must have our own development model.

भारत को अपनी खुद की परछाई पर चलना चाहिए और अपना रास्ता खुद बनाना चाहिए। हमारा खुद का विकास मॉडल होना चाहिए।

43. God is always with me.

चाहे जीवन मे कितने ही उतार चढ़ाव आये। हर समय यह विश्वास रखें की भगवान आपके साथ है।

44. Ultimately, education in its real sense is the pursuit of truth. It is an endless journey through knowledge and enlightenment.

अंतिम रूप से शिक्षा का वास्तविक अर्थ है सत्य की खोज। यह एक प्रकार की कभी ना खत्म होने वाली यात्रा है। जिसका रास्ता ज्ञान और शिक्षा के माध्यम से गुजरता है।

45. Building capacity dissolves differences. It irons out inequalities.

खुद मे शक्ति का निर्माण करें। क्योंकि शक्ति निर्माण से मतभेद मिट जाते है। शक्ति निर्माण आसमानताओं को दूर करता है।

46. Knowledge = Creativity + Righteousness + Courage.

ज्ञान = रचनात्मकता + न्यायप्रियता + साहस । इन तीनो का संगम ही ज्ञान कहलाता है।

47. I was willing to accept what I couldn’t change.

जो मै बदल नहीं सका उसे मै स्वीकार करने के लिए तैयार हूँ।

48. All wars signify the failure of conflict resolution mechanisms, and they need post-war rebuilding of faith, trust and confidence.

49. I love the sea.

मै समुन्द्र पसंद करता हूँ। इस भाव से कलाम जी कहना चाह रहे है की लक्ष्य रखो तो बहुत बड़े रखो। समुन्द्र जैसे अथाह लक्ष्य रखो और जीवन मे समुन्द्र से प्रेरित होकर कुछ बहुत बड़ा करो।

50. Where there is righteousness in the heart, there is harmony in the house; when there is harmony in the house, there is order in the nation; when there is order in the nation, there is peace in the world.

जहाँ दिल मे न्यायप्रियता हो वहां घर मे एकता और सदभाव होता है। और जब घर मे एकता और सदभाव हो वह देश की व्यवस्था को बनाने मे सहायक होता है। और ज़ब राष्ट्र व्यवस्थित हो तो वह दुनिया मे शाँति क़ायम करती है।

Leave a Comment