ज्यादा पढ़ने के लिये 7 टिप्स । 7 tips for read more time

आज के इस आधुनिक युग मे आप खुद को जिस तकनीक के दम पर जितना एडवांस समझ रहे हो दरअसल वही तकनीक आपको और आपके दिमाग़ को कुंद बना रही है। क्योंकि आप खुद के कार्य आसान बनाने के लिये जिस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हो वही आपके लिये बहुत भयानक है।

क्योंकि यहीं आधुनिक तकनीक आपके शरीर और दिमाग़ को अपने ऊपर आश्रित कर रही है जिस कारण आप अपने शरीर और दिमाग़ को जंग लगे हथियारो के बराबर बना रहे हो। आज हम जिस ज्ञान को विडिओ या ऑडियो के सहारे ले रहे हो असल मे वो ज्ञान हमको नीठ्ठला बना रहा है।

जिस कारण हम आलस्य से भर चुके है और सफलता को प्राप्त करने के सबसे महत्वपूर्ण रास्ते जो किताबों से होकर गुजरता है उससे दूर जा रहे है। आज हम इसी बारे मे बात करेंगे की हमें अपने जीवन मे ज्यादा से ज्यादा पढना कैसे है।

क्योंकि इसलिए दुनिया का प्रत्येक महान आदमी इन किताबों के रास्ते हीं महान बना है। ये किताबें हीं हमें सुपर human बनाती है। तो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की इस super human की यात्रा मे कैसे ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ कर अपने लक्ष्य तक पहुंचे।

ज्यादा पढ़ने के लिये महत्वपूर्ण टिप्स –

1. शुरुआत मे छोटी व अपनी रूचि के अनुसार किताबें पढ़े –
ज़ब आप पढ़ाई की शुरुआत कर रहे हो और पढ़ाई मे आपकी रूचि कम हो तो सबसे पहले अपनी रूचि के अनुसार किताबें पढना शुरू करे।

और छोटी – छोटी किताबें पढ़े। ताकि आप ज़ब उनको पूरी कर ले तो एक प्रकार का आत्मविश्वास आपके अंदर जागृत हो। और इसी आत्मविश्वास के सहारे आप बड़ी – बड़ी किताबे पढ़ने लग जाओगे।

2. रूचि बनाने के लिये शुरुआत मे छोटे लक्ष्य रखे –

कई बार हम जोश मे आकर शुरुआत मे अपने लक्ष्य बड़े बना लेते है जैसे की आज मै 100 पेज पढ़ दूंगा या फिर एक किताब खत्म कर दूंगा। जो की हम पूरा नहीं कर पाते और अगर एक दिन पूरा कर लेते है तो इसे रेगुलर नहीं रख पाते।

इसीलिए शुरुआत मे छोटे लक्ष्य रखकर थोड़ा – थोड़ा पढ़े ताकि हम अपने इन छोटे – छोटे लक्ष्यों को पूरा कर सके और अपने अंदर आत्मविश्वास जाग्रत कर सके जिससे बाद मे हम अपने लक्ष्यों को बड़ा कर ज्यादा पढ़ने की आदत डाल सकते है और उसको रेगुलर रख सकते है।

3. डिजिटल गजेट्स से दूर रहे –

ज्यादा पढ़ने की आदत डालनी है तो आपको पढ़ते समय उन चीजों से दूर रहना होगा जो आपकी एकाग्रता भंग करती है जैसे की मोबाइल, टीवी, लैपटॉप इत्यादि। क्योंकि ये डिजिटल गजेट्स आपकी एकाग्रता को भंग कर देती है और आपको पढ़ने से रोकती है।

4. पढ़ने के लिये एकांत चुने –

ज़ब भी आप पढ़ने जाए तो एकांत को हीं चुने। क्योंकि एकांत मे पढ़ने से आपकी एकाग्रता बनी रहेगी। और आप ज्यादा देर तक पढ़ सकोगे। एकांत मे पढ़ने से आपका ध्यान केंद्रित हो सकेगा।

और ज़ब आप पढ़ रहे होते हो तो अगर आपको कोई टोक देता है तो आपकी एकाग्रता भंग हो जाती है जिसको दोबारा एकाग्र होने मे समय लग सकता है। और कई बार तो आप दोबारा पढ़ते भी नहीं बल्कि बीच मे हीं पढ़ाई छोड़ देते है। इसीलिए पढ़ने के लिये सदा एकांत हीं चुने।

5. पढ़ाई के साथ – साथ लिखें –

आपको पढ़ने के साथ – साथ लिखने का अभ्यास भी करना चाहिए और अपने नोट्स तैयार करने चाहिए। इससे आपको अपने पढ़े हुए की वैल्यू का पता लगेगा और जो महत्वपूर्ण होगा उसे आप तुरंत कॉपी मे देख सकते हो जिससे आपको याद रखने मे आसानी होंगी।

6. अपने लक्ष्य निर्धारित करें –

ज़ब भी पढ़ने बैठे तभी अपना लक्ष्य निर्धारित करे की हमें आज इतना पढना है। ये लक्ष्य शुरुआत मे छोटे रखे बाद मे इनको बढ़ा सकते हो। अपना लक्ष्य बना कर पढ़ने से और उसको पूरा करने से आपके अंदर विश्वास आता है जो आपको जीवन के हर क्षेत्र मे काम आता है। यह लक्ष्य आप दिन, सप्ताह या फिर महीने का भी ले सकते हो।

7. पढ़ने वाले दोस्त बनाये –

आपको ऐसे दोस्तों के बीच मे रहना चाहिए जो आपकी तरह हीं ज्यादा पढ़ने के इच्छुक हो। इससे आप एक टीम भी तैयार कर सकते है। जिसमे आप सब आपस मे एक – दूसरे को अपने विचारो का आदान प्रदान कर सकते हो। और एक अच्छी चर्चा आपको एक अच्छा रास्ता दिखाती है और आपकी पढ़ाई मे रूचि बढ़ाती है।

Leave a Comment